रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज भी संक्रमितों की संख्या 293 के आंकड़े तक पहुँच गई है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3243 पर पहुँच गई है. वही आज 6 लोगों की मौत हो गई है.
रविवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में रायपुर से 101, दुर्ग से 37, बिलासपुर से 30, कांकेर से 24, बलौदा बाजार से 18, बलरामपुर से 11, रायगढ़ व बस्तर से 9-9, सरगुजा से 7, राजनंदगांव व कोरबा से 6-6, कोडागांव से 5, जांजगीर चांपा,मुंगेली व सुकमा से 3-3, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 2-2, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्यों से एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं विगत रात्रि रायपुर से 8 कोरोना मरीज मिले थे. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है.
कहां_कितने संक्रमित
दुर्ग – 323
राजनांदगांव – 192
बालोद-16
बेमेतरा – 12
कबीरधाम – 45
रायपुर – 1427
धमतरी- 21
बलौदा बाजार -93
महासमुंद- 81
गरियाबंद – 28
बिलासपुर – 222
रायगढ़ – 118
कोरबा – 49
जांजगीर चांपा -59
मुंगेली- 12
गौरेला, पेंड्रा मरवाही- 2
सरगुजा -30
कोरिया – 27
सूरजपुर – 27
बलरामपुर – 47
जशपुर – 45
बस्तर – 130
कोंडागाव- 66
दंतेवाड़ा – 9
सुकमा – 29
कांकेर – 79
नारायणपुर – 31
बीजापुर -15
अन्य- 8
कहां_कितनी मौते
दुर्ग – 11
राजनांदगांव – 5
रायपुर – 45
धमतरी- 1
बलौदा बाजार -3
महासमुंद- 3
गरीयाबंद -1
बिलासपुर – 7
रायगढ़ – 5
जांजगीर चांपा -4
सरगुजा -2
कोरिया -2
सूरजपुर – 1
बस्तर – 2
अन्य-4