महाराष्ट्र- भिवंडी (Bhiwandi) में रविवार रात तीन मंजिला इमारत गिर गई. जिसके मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं 25 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि इमारत के मलबे में अभी भी कुछ और लोग दबे होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत ढह (Building Collapse) गई. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव अभियान शुरु किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया.

बताया जा रहा है कि गिरने वाले इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट हैं. जब ये हादसा हुआ उस वक्त लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया. फिलहाल एनडीआरएफ और स्थानीय नागरिक राहत बचाव कार्य में लगे हुए है. मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे से अब तक 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. जबकि राहत कार्य के दौरान 25 जीवित लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है. अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

बता दें कि वो इमारत पुरानी नहीं थी. तालाब किनारे बनी वो इमारत केवल दस साल पुरानी थी. जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया था कि इमारत 10 साल पहले ही बनाई गई थी. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ये इमारत गिर कैसे गई. उन्होंने कहा था कि ये तालाब के पास की इमारत थी. डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल के इस्तेमाल की वजह से इमारत धरासाई हुई होगा. जिसकी जांच की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here