तमिलनाडु के कुड्डालोर इलाके में एक पटाखे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलस कर सात लोगों की मौत हो गई है वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हैं. कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एम. अभिनव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी ली जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये पटाखा फैक्ट्री तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में है. इस घटना के बाद अफरातफरी मची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.