चंडीगढ़- हरियाणा और पंजाब की सीमा से सटे सिरसा जिले में ड्रग तस्करों पर छापेमारी करने के लिए गई पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी करने आई बठिंडा पुलिस का पहले तो ग्रामीणों ने काफी विरोध किया इसके बाद उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे हुए थे। वे सभी सादी वर्दी में थे। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कहा कि उनका कोई भी धंधा नशा तस्करी से जुड़ा हुआ नहीं है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने जब सख्ती की तो ग्रामीण उग्र हो गए और उन पर हमला कर दिया जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी कार्रवाई कर दी। पुलिसकर्मियों की पिटाई में ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने लाठी डंडों के साथ पुलिसकर्मियों की पिटाई की।