बांग्लादेश/ढाका- बांग्लादेश में एक बस की ट्रेन से टक्कर हो गई. इस दुघर्टना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ट्रेन से टकराने के बाद करीब आधे किलोमीटर आगे तक वह बस को घसीटते हुए ले गई. इसके चलते जानमाल की क्षति ज्यादा हो गई. बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार यह घटना जॉयपुरहाट जिले में पुरानापोइल रेलवे फाटक के पास घटी. इस घटना में मरने वाले सभी बस यात्री थे. बस जॉयपुर से पंचबीबी जा रही थी. यात्रियों से भरी हुई बस पुरानापोइल रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थी और उसी समय ट्रेन भी गुजर रही थी. ट्रेन से बस की जोरदार भिड़ंत के बाद बस को काफी आगे तक घसीट कर ले गई. 10 लोगों की मौत दुघर्टनास्थल पर ही हो गई. गंभीर रूप से 10 घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यहां अभी 6 लोगों का इलाज चल रहा है. इन अस्पतालों में चल रहा है घायलों का इलाजजॉयपुरहाट के डिप्टी कमिश्नर शरीफुल इस्लाम ने कहा कि घटना स्थल से 10 लाशें बरामद की जा चुकी हैं. आठ लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है और उन्हें बोगुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह लोगों को जॉयपुरहाट के सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. जॉयपुरहाट थाना प्रभारी एके एम. आलमगीन ने बताया कि घटना के समय फाटक पर लाइनमैन मौजूद नहीं था. वहां से जब ट्रेन गुजरी तो फाटक भी खुला था और इसके चलते बस रेल की पटरी क्रॉस करने लगी और वहां बड़ा हादसा हो गया. बांग्लादेश रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.