रायपुर- रायपुर-धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यहां कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है जिसमें कार सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यापारी चायपत्ती का कारोबार करते थे, दोनों युवक रायपुर से जगदलपुर जा रहे थे, इसी दौरान कुरुद थानांतर्गत डांडेसरा में उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।