बिलासपुर– कोरोना संक्रमण इन दिनों बिलासपुर में चरम सीमा पर है, रविवार को भी जिले में 195 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है, जिनमे 122 मेल और 73 फीमेल मरीज है, जिनमे तीन साल के शिशु से लेकर 92 वर्षीय तक के बुजुर्ग संक्रमित मिले है, तो फिर वही एकबार शहरीय क्षेत्रों से 156 मरीज मिले है, एक कोरबा जिले के मरीज तो वही ग्रामीण इलाको के चार ब्लॉक से 37 मरीज कोरोना के गिरफ्त में आए है, जिसमें बिल्हा 14, कोटा से 12, मस्तूरी से 1, तखतपुर से 1, बोदरी के 9 मरीज है, मुख्य बात यह है कि आज मिले पॉजिटिव मरीजो में हाईकोर्ट कर्मचारी, ओल्ड जस्टिस बंगले, सिम्स स्टाफ, रेलवे, स्टूडेंट्स, एसीसीएल कर्मी, सिविल लाइन, सरकंडा, तोरवा थाने सहित राजस्व विभाग के आरआई भी शामिल है,
आज मिले संक्रमित मरीज कतियापारा, न्यू लोको कालोनी, चकरभाठा, व्यापार विहार, नंद किशोर विहार 27 खोली, बाबू लाइन कालोनी तितली चौक, विनोबा नगर, विशाल नगर अमेरी, न्यू सरकंडा, साई नगर, वर्मा बिल्डिंग कुदुदंड, सरजू बगीचा, ओम हाईट व्यापार बिहार, गुरुनानक चौक, राधिका विहार, पंजाबी कालोनी दयालबंद, जरहाभाठा, अशोक नगर सरकंडा, कोरोना चौक में तीन, गोड़पारा, आदर्श कालोनी, प्रगति विहार, विवेकानंद नगर मोपका, बंधवापारा सरकंडा, ओम कांर नर्सिंग हाउस, एसईसीएल बसंत विहार, संतोषी चौक गोड़पारा, जैन मंदिर सरकंडा, कपिल नगर, देवनंदन नगर, गुरु विहार, कंवची बिल्हा, जोरापारा, चांटीडीह, निराला नगर, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, ग्रीन पार्क सहित अन्य इलकों में मरीज मिले हैं,
इन मरीजो को मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 3085 तक पहुँच चूंकि है, जिनमे 23 मरीजो के डिस्चार्ज के बाद अब तक कोविड से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 1298 तक पहुँच गई है, जबकि अब भी जिले में 1733 एक्टिव मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है
एसआई के बाद अब सरकंडा टीआई भी कोरोना पॉजिटिव, लक्षण दिखने पर कराई थी जांच..
रविवार देर रात सरकंडा टीआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बताया जा रहा है कि टीआई की तबीयत काफी दिनों से ठीक नही थी, इस बीच रविवार को उनके स्वास्थ्य में अचानक असामान्य बदलाव देखे गए थे, साथ ही उनमें कोविड के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद वह अपनी जांच कराने रविवार को जांच सेंटर पहुँचे जहाँ उनकी एंटीजन किट से कोविड जांच की गई है, जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में दहशत का मोहल है, आपको बता दे पूर्व में सरकंडा थाने के एएसआई सहित कई जवान संक्रमित हो चुके है, जिनके संपर्क में होने के बाद ही थाना प्रभारी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।
तो वही आज जिले के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल सिम्स में कोरोना का कहर अब भी जारी है, जिसमे लागतार सिम्स के मेडिकल स्टाफ सहित कर्मचारी कोविड के चपेट में आ रहे है इसी कड़ी में रविवार को हॉस्पिटल से 6 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमे एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, दो नर्स, एक लैब टेक्नीशियन सहित दो जूनियर डॉक्टर शामिल है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हॉस्पिटल परिसर में हड़कम्प मच गया है। फिलहाल सभी संक्रमित मरीजो के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है। हालहि में हॉस्पिटल के चेस्ट डिपार्टमेंट से मेल और इमरजेंसी वार्ड की 54 वर्षीय स्टाफ भी संक्रमित पाई गई है।
शहर के तीन मदिरा दुकानों में कोरोना की हुई एंट्री, आननफानन में दुकान को किया गया बंद
जिले में कोरोना की घुसपैठ से आम जनता वैसे भी त्रस्त है, इस बीच शराब प्रेमियों की नींद उड़ाने कोरोना ने शहर के तीन शराब दुकानों में एंट्री कर दी है। जिसे शराब प्रेमियों में हड़कम्प मच हुआ हैबताया जा रहा है कि रविवार को शनिचरी और पुराना बस स्टैंड में कार्यरत्त तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद दोनों ही दुकानों को बंद कर दिया है, वही शनिवार रात मधुबन स्थित शराब दुकान से कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, अबकारी विभाग के आला अफसरों की माने तो शनिचरी और पुराना बस स्टैंड की शराब दुकानें सोमवार से सेनेटाइज होने के बाद खोली जायँगे, वही मधुबन स्थित शराब दुकानों को मंगलवार से पुनः संचालित किया जाएगा।
हाई कोर्ट कर्मचारी फिर कोरोना के गिरफ्त में
रविवार को एकबार फिर हाईकोर्ट कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, बताया जा रहा है कि रविवार को जज के पीएस सहित कुल सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले भी कई कर्मचारी संक्रमित हुए थे, अब तक 30 से ज्यादा कर्मचारी कोविड की चपेट में आए हैं। रविवार को जिन सात कर्मचारियों को कोरोना हुआ है उनमें 40, 40 वर्ष की दो महिलाओं के अलावा 40, 42, 30, 47 और 37 वर्षीय पांच पुरुष शामिल हैं