भाटापारा- जिला यातायात पुलिस ने स्थानीय कृषि महाविद्यालय के पास यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 204 वाहन चालको के खिलाफ यातायात प्रभारी पी के सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए उनसे 52 हजार रूपये का समन शुल्क वसूल किया है जो एक ही दिन में की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्ग दर्शन में शुक्रवार को जिला यातायात की टीम ने भाटापारा के समीप कृषि महाविधालय के पास दिन भर यातायात नियमो का उल्लंघन करने, बिना हेलमेट लगाने वाले, दू पहिया वाहनों में 3 सवारी चलने वाले, बिना नम्बर की गाड़ी चलाने वाले, बिना लायसेंस चलने वाले, सीट बेल्ट का इस्तमाल नही करने जैसे मामलो में दिन भर जिला यातायात प्रभारी पी के सिंह के नेतृत्व में चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान 204 वाहन चालको के खिलाफ हुई चलानी कार्यवाही में 52 हजार रूपये का जुर्माना स्वरुप समन शुल्क वसूल किया गया। दिन भर चली कार्यवाही के दौरान दू पहिया गेयर वाली गाड़ी में नाबालिक बच्चे भी यातायात टीम की सपड में आये जिन्हें उनके अभिभावको पालको को बुलाकर यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने समझाइस देकर भविष्य में इस प्रकार की गल्ती ना दोहराने की बात कह छोड़ा गया।इसके अतिरिक्त तेज गति से दुपहिया वाहन युवा चालको के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए उन्हें भी सबक सिखाते हुए दुर्घटना गठित होने से होने वाले परिणाम और उसका असर परिवार पर बीतने का हवाला भी यातायात पुलिस की टीम ने दिया।
एक ही दिन में अब तक की भाटापारा में हुई इस सबसे बड़ी कार्यवाही का नेतृत्व करने वाले प्रमोद कुमार सिंह 4 साल पूर्व भाटापारा शहर में भी अपनी सेवाएं दे चुके है और उन्होंने भाटापारा के सदर इलाके में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी वाहनों को व्यवस्थित तरीके से। खड़ा करने सम्बंधित दुकानदार और वाहन चालक को समझाइस भी दी। जिला यातायात पुलिस की टीम ने बिना लायसेंस के 112 प्रकरण में 22400 रूपये, तीन सवारी के 66 प्रकरण में 13200 रूपये, बिना हेलमेट के 18 प्रकरण में 9000 रूपये, तेज गति वाले 2 प्रकरण में 1000 रूपये, परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने के एक प्रकरण में 2000 रूपये, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 2 प्रकरण 2000 रूपये सहित कुल 204 प्रकरणों में 52 हजार रूपये शमन शुल्क के रूप में वसूल किया गया और उन सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिंन्न धाराओ के तहत कार्यवाही की है। यातायात पुलिस की हुई इस कार्यवाही से बलौदा बाजार मार्ग में जाने वाले वाहन चालको में हड़कम्प मचा रहा।
यातायात प्रभारी पी के सिंह के नेतृत्व में हुई इस मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही में ए एस आई नेतराम वर्मा, टेकसिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक नविन शुक्ला, धनेश्वर दुबे, अश्वनी कन्नौजे, अमरजीत धुव, आरक्षक जितेन्द्र राजपूत, भूपेश यदु,दिलीप पाण्डेय, वीरेंद्र महिलांगे, कमल कंवर इत्यादि का विशेस योगदान रहा।