रायपुर- कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पलारी विकासखण्ड के ग्राम जारा में 25 गायों के आकस्मिक मौत सबंधी सूचना को गंभीरता से लिया और तत्काल मामले की जांच एसडीएम बलौदाबाजार से कराई है। एसडीएम ने जारा पहुंचकर मौके पर ग्रामीणों के बीच मामले की जांच की और जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें बारिश जन्य ठंड के कारण उत्पन्न निमोनिया से गायों की मौत होना पाया गया है। प्रथम दृष्टया पंचायत के सचिव विजय कुमार की लापरवाही सामने आने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर पंचायत के सरपंच, कोटवार, पटवारी, गौठान प्रबंधन समिति को कठोर कार्रवाई के लिए शो काज नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि पलारी विकासखण्ड के ग्राम जारा में पिछले 3-4 दिनों में हुई अतिवृष्टि के प्रभाव से 25 गायों की मौत हो गई। इसमें 7 गायों की मौत गौठान परिसर में और 18 की मौत ग्राम के धुररीखार अंचल में हुई है। गौठान में रखी गई 3 गायें 29 अगस्त को और 4 गायें आज 30 तारीख को मौत हुई हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने भी मौत के सम्बन्ध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 3-4 दिनों से अंचल में हो रही लगातार बारिश के कारण ठंड से ग्रसित होकर निमोनिया के कारण गायों की मौत हुई है। मृत गायों को धुररीखार जारा में पशु चिकित्सा अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में दफना दिया गया है। जांच के दौरान तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ, थाना प्रभारी, सरपंच, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here