बिलासपुर– मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने बहुत जल्द बिलासपुर भोपाल बिलासपुर मार्ग पर हवाई सेवा शुरू हो जाने की बात कही है। इस मामले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा की बिलासपुर भोपाल रूट पर बहुत जल्द हवाई यात्रा शुरू हो सकती है, यह छत्तीसगढ़ का एक वाणिज्य केंद्र है और यहां से बहुत ही महत्वपूर्ण कमर्शियल हब है।


केंद्रीय मंत्री के ट्वीट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने री ट्वीट करते हुए कहा कि अगर बिलासपुर और अन्य शहरों से जुड़ता तो ज्यादा अच्छा होता। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा की बिलासपुर शहर अगर मेट्रो सिटी जैसे कि दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से जुड़ता तो और भी संभावनाएं यहां नजर आएंगी।