बिलासपुर- इंदिरा सेतू में गांजा से भरी कार सामने से आ रही हाइवा से टकरा गई। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो अन्य लोग भी सवार थे जो दुर्घटना के बाद गाड़ी से कूदकर भाग निकले,घटना सरकंडा क्षेत्र में हुई। इंदिरा सेतू के पास रात 10.30 बजे की उत्तरप्रदेश पासिंग कार रफ्तार से जा रही थी। महामाया चौक के ठीक पहले इंदिरा सेतू में यह गाड़ी सामने से आ रही हाइवा से टकरा गई। इससे कार का बोनट खुल गया और इसमें से गांजा के पैकेज नजर आने लगे

वही घटना के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से दो मौके से भाग निकले जबकि ड्राइवर पकड़ा गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली। भीतर गांजे के पैकेट भरे नजर आए

मौके पर मौजूद सरकंडा टीआई जेपी गुप्ता के अनुसार ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी यूपी पासिंग जरूर है पर यह नंबर फर्जी होगा। गाड़ी कहां से आ रही थी यह ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। माना जा रहा है कि शहर से जल्दी निकलने के चक्कर में यह घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here