भाटापारा- तृतीय समयमान वेतन के आदेश पर आपत्ति उठाते हुए कहा गया है कि सहायक शिक्षक तथा व्याख्याताओं के समय मान वेतनमान में विसंगति है। विसंगतियों को स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि उक्त निर्देश के अनुसार यदि सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष के सेवा के उपरांत तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाता है तो वर्तमान में जितना वेतन प्राप्त कर रहे हैं उससे भी कम हो जाएगा तथा व्याख्याता को दे वेतनमान से एक स्टेप कम का वेतनमान दिया जा रहा है जिसके कारण लगभग 30 हजार सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता को आर्थिक हानि हो रही है। सहायक शिक्षक का पदोन्नत क्रमशः उच्च वर्ग शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य एवं व्याख्याता का पदोन्नत क्रमशः प्राचार्य, उप संचालक, संयुक्त संचालक में होता है इसी क्रम में समय मान वेतनमान दिया जाना चाहिए। जिस के संबंध में शासन प्रशासन को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा अनेकों बार ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन आज तक निराकरण नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के बलौदा बाजार जिला के अध्यक्ष प्रकाश कुमार तिवारी, सचिव चंद्रशेखर तिवारी, योगेंद्र सिंह पड़वार, ओम प्रकाश वैष्णव, टीका राम साहू, मंतराम वर्मा, खोड़सराम कश्यप, मनहरण साहू बीआर चंद्राकर ने समस्या के हल की मांग की है।