रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड द्वारा सोमवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। असाइनमेंट पद्धति से मूल्यांकन होने के कारण इस बार 100 प्रतिशत नतीजों की उम्मीद की जा रही थी। इसके बाद भी दसवीं कक्षा में 11.03 तथा बारहवीं कक्षा में 7.74 प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हो गए।
घर से उत्तर लिखकर जमा करने के बाद भी छात्रों के फेल होने का मुख्य कारण यह है कि उन्होंने उस विषय के उत्तर अपनी उत्तरपुस्तिका में लिख गए, जो विषय उन्होंने लिया ही नहीं था। छात्रों ने दूसरों की उत्तरपुस्तिका की नकल की। लेकिन इस दौरान उन्होंने इस बात का ध्यान रखा ही नहीं कि जिस छात्र की उत्तरपुस्तिका देखकर उन्होंने अपनी उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखे हैं, उनके विषय एक समान हैं अथवा नहीं। छात्रों ने चयन किसी अन्य विषय का किया और उत्तर किसी अन्य विषय के लिख दिए गए हैं।
दे ही नहीं सके जवाब
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई छात्र ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने विषय से संबंधित जवाब ही लिखे, लेकिन वे उत्तर गलत थे। अर्थात छात्र किताब देखकर भी सही उत्तर नहीं ढूंढ पाए। दाेनों ही कक्षाओं में बड़ी संख्या ऐसे छात्रों की है। 12वीं में 72,303 छात्रों ने पंजीयन कराया लेकिन 69,561 छात्र ही इसमें सम्मिलित हुए। इनमें से 4,811 छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। 10वीं में 69,600 छात्रों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 65,879 छात्र सम्मिलित हुए। इनमें से 6,986 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। दसवीं में 21 तथा बारहवीं में 3 छात्रों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। ओपन बोर्ड द्वारा इनके परिणाम भी शीघ्र जारी किए जाएंगे।