20 हजार टन का बचा स्टॉक क्लियर होने की बढ़ी उम्मीद
रायपुर/बिलासपुर- विक्रय की राह देख रहे छत्तीसगढ़ के चरोटा का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है। वियतनाम और ताइवान की पूछ परख ने महीनों से छाई विरानी दूर कर दी है। इस बीच 12 सौ से 13 सौ रूपये क्विंटल पर चल रहे चरोटा को 200 रुपए की तेजी का बल मिला है।

कोरोना कॉल में मार्च से टूटे चरोटा बाजार को सातवें माह में कहीं जाकर बल मिला है। इन 7 माह में कभी खुलते तो कभी बंद होते बाजार ने इस क्षेत्र की निरंतरता को लगातार झटके दिए हैं। प्रयासों को मिल रही असफलता के बाद चरोटा निर्यातकों ने स्टॉक को लॉक कर दिया। अब जब नई फसल आने को है तब निर्यातक देशों ने पुराने माल की खरीदी को लेकर दिलचस्पी दिखानी चालू कर दी है ताकि नए माल के लिए रास्ते अभी से बनाए जा सके। फलस्वरुप मात्र पूछताछ ने ही चरोटा की सुस्ती दूर कर दी है। बीते 6 माह से 12 सौ से 13 सौ रुपए पर चल रहे चरोटा में 200 रुपए की तेजी आ चुकी है।

तीन देशों से शुरू पूछ परख
भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए चरोटा खरीददार देश ताइवान, मलेशिया और वियतनाम ने बीते सत्र का स्टॉक खरीदने को लेकर जिस तरह की पूछ परख चालू की है उससे शांत पड़े चरोटा बाजार में रौनक लौटती दिखाई पड़ रही है। मार्च से 12 सो से 13 सौ रुपए क्विंटल पर चल रहा चरोटा में भाव 200 रुपए तेजी के बाद 15 सौ रुपए क्विंटल पर खुलने की खबर है।

चीन व्हाया वियतनाम
भारतीय चरोटा का सबसे बड़ा खरीददार चीन सीमा पर तनाव के बाद भी भारतीय चरोटा की खरीदी को लेकर दिलचस्पी दिखा रहा है लेकिन व्यापारिक करार पर लगे प्रतिबंध के बाद अब चीन वियतनाम की कंपनियों के माध्यम से खरीदी के प्रयास में लगे होने की खबर पहुंचने के बाद विदेश व्यापार मंत्रालय सतर्क है। वजह है इस तरह के करार पर रोक लगाने के लिए। लिहाजा बाजार भी सावधान है।

बीते सत्र का स्टॉक
भारत-चीन के बीच बढ़ रहे तनाव के बाद छत्तीसगढ़ से हर साल 50 हजार टन का निर्यात होने वाले चरोटा में से 20 हजार टन की मात्रा पर ब्रेक लग चुका है। अब जिस तरह भाव खुले हैं और ताइवान और वियतनाम ने पूछ परख शुरू की है उसके बाद यह स्टॉक खत्म होने की पूरी संभावना है क्योंकि भाव उन्हें खरीदी के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
“बीते सत्र का लगभग 20 हजार टन चरोटा का स्टॉक विभिन्न जगहों पर है। अब ताइवान और वियतनाम की पूछ परख के बाद यह स्टॉक निकलने की संभावना है।”
भूपेंद्र चंदेरिया
संचालक, बाहुबली इंडस्ट्रीज, बिलासपुर
“वियतनाम की कंपनियों के माध्यम से चीन की खरीदी की खबर के बाद ताइवान की पूछ परख शुरू हो चुकी है इससे भाव में हल्की तेजी आ रही है।”
सुभाष अग्रवाल
संचालक, एसपी इंडस्ट्रीज रायपुर