नई दिल्ली- मौसम विभाग के अनुसार आज ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी से बहुत बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड. छत्तीसगढ़, झारखंड में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में आज आंधी तूफान का भी अनुमान है.
छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
निजी चिकित्सालयो की हड़ताल की घोषणा के बाद आखिर गिरफ्तार हुआ निजी चिकित्सालय में मारपीट का आरोपी

मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को देश के पूर्वी, उत्तरी और मध्य हिस्सों में अगले चार-पांच दिन में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 26 अगस्त को ओडिशा और इसके अगले दिन छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
जल्द शुरू हो सकती है बिलासपुर से हवाई सेवा, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया तो सीएम भूपेश ने दिया ये सुझाव

विभाग ने कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र (चक्रवातीय परिसंचरण) बन रहा है, जो अगले चार-पांच दिन में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. विभाग के मुताबिक, इन आसार के मद्देनजर ओडिशा, गंगा नदी के आसपास पश्चिम बंगाल के इलाकों और झारखंड में 28 अगस्त तक जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 26 से 28 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है.
विभाग ने कहा कि ओडिशा में 25-26 अगस्त जबकि छत्तीसगढ़ में 27 अगस्त को भारी से बहुत ही भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. राष्ट्रीय मौसम अनुमान केन्द्र की प्रमुख सथी देवी ने कहा, ‘भारत के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में अगले पांच दिन तक बारिश जैसा मौसम रहेगा और इस दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here