रायपुर- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का दूसरा चरण (6 अगस्त) समाप्ति की ओर है, जिसमें केवल दो ही दिन शेष है. जिसके चलते लोगों के मन में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि फिर लॉक डाउन बढ़ेगा या नहीं.सूत्रों की मानें तो इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ सरकार उच्च स्तर पर समीक्षा करने की तैयारी में है, जिसको लेकर आगामी कुछ दिनों के भीतर बैठक हो सकती है, जिसके आधार पर लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा.
प्रदेश के लगभग 15 जिलों के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन है. पखवाड़े भर पूर्व शुरू हुए इस लॉकडाउन में सप्ताह भर में प्रदेश में 25 सौ से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन को 6 अगस्त तक और आगे बढ़ा दिया था, वही आज तक प्रदेश में पुनः लगभग 15 सौ नए मरीज फिर से मिल गए हैं. यही कारण है कि जिसके आधार पर फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का पक्ष मजबूत होता है. विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा जैसे शहरी क्षेत्र की स्थिति तो काफी खराब है. यहां तो लॉकडाउन हटाना लगभग संभव ही नहीं है.
लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय एक-दो दिन में
लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर अंतिम निर्णय एक-दो दिन में स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने हालांकि रक्षाबंधन के मौके पर राखी विक्रेताओं को एक दिन के लिए राहत दी और लोगों ने इस मौके पर खरीदारी भी की लेकिन दोपहर बाद लॉकडाउन से शहर में आवाजाही कम हो गई. 23 जुलाई से लॉकडाउन के बाद से कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने में थोड़ी कमी आई है.
लॉक डाउन शिथिल करने के पक्ष में नहीं
सूत्रों की माने तो प्रदेश में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार व आला अधिकारी फिलहाल शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं है, जिसके आधार पर यह लॉकडाउन फिर से 7 दिनों के लिए बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
कब_कितने पॉजिटिव
22 जुलाई 268
23 जुलाई 371
24 जुलाई 426
25 जुलाई 363
26 जुलाई 431
27 जुलाई 362
28 जुलाई 306
29 जुलाई 314
30 जुलाई 256
31 जुलाई 336
01 अगस्त 193
02 अगस्त 181
03 अगस्त 198