रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण पिछले माह की अपेक्षा फिलहाल नियंत्रित है. शुक्रवार को प्रदेश में 2450 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वही 2440 मरीज डिस्चार्ज हो गए है. प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या 24620 है। गौरतलब है कि प्रदेश में आज कोरोना से संक्रमित 58 मरीजों की मौत हुई है।
कहां-कितने पॉजिटिव मरीज पॉजिटिव मिले मरीजो मे दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 120, बालोद से 62, बेमेतरा से 42, कबीरधाम से 52, रायपुर से 202, धमतरी से 69, बलौदा बाजार से 85, महासमुंद से 77, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 114, रायगढ़ से 182, कोरबा से 225, जांजगीर-चांपा से 226, मुंगेली से 65, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5, सरगुजा से 55, कोरिया से 58, सुरजपुर से 60, बलरामपुर से 43, जशपुर से 46, बस्तर से 93, कोंडगांव से 69, दंतेवाड़ा से 81, सुकमा से 35, कांकेर से 75, नारायणपुर से 07, बीजापुर से 45 व अन्य राज्य से 03 मरीजों की पुष्टि हुई है।