रायपुर- बीजापुर जिले से जवानों से भरी बस के उफनती नदी में बह जाने की खबर मिली है। यह हादसा नदी पार करते नदी पर बने रपटा को पार करते समय हुआ। घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तर रोड के बीच हुई है। हादसा होते देख आसपास मौजूद ग्रामीण बचाने के लिए पहुंच गये। तब तक कई जवान बस से किसी तरह बाहर निकले और साथियों को बचाने की जद्दोजहद शुरू किये। जवानों ने कड़ी मशक्कत से अपने अन्य साथियों को बचा लिया।

एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी के जवान सोमवार को बस में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। बारिश के चलते इस समय नदी-नाले उफान पर हैं। भैरमगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मीर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले कि चालक संभाल पाता, बस रपटे से उतरकर नदी में चली गई। बस को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here