बीजापुर- छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले से उप सरपंच और पंच की नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतकों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। जांगला थाना के ग्राम बरदेला के निवासी धनीराम को अगवा कर नक्सली जंगल में ले गए और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसी प्रकार गोंगला गांव निवासी गोपाल कुडिय़ाम को भी नक्सलियों ने घर से बाहर निकाल कर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। धनीराम पूर्व उप सरपंच था जबकि गोपाल वार्ड पंच। बीजापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने का प्रयास कर रही है।