रोहतास- अक्सर कहा जाता है कि पुलिस का मिजाज हमेशा कड़ा रहता है, लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे है वो पुलिस नरम मिजाज है। कहने का मतलब पुलिस के लिए एक चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी एक चुनौती बन गई थी। इसी चुनौती को पूरा करने के लिए पुलिस ने एक महिला का सहयोग लेकर प्रेम जाल बिछाया। और इस तरह से आरोपी की फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक महिला के सहयोग लिया है। पुलिस के कहने पर महिला ने पहले प्रेम का जाल बिछाया, जिसमें चोर फंस गया, जिसके बाद महिला ने चोर को बीपीजेपी महिला महाविद्यालय के समीप मिलने का झांसा दे बुलाया। जहां थानाध्यक्ष ने एक चौकीदार के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में चोर ने बताया है कि उसने मोबाइल की चोरी की है और उसे स्थानीय बाजार के कचहरी मोड़ स्थित बाबा मोबाइल दुकानदार को बेच दिया है। फिलहाल मोबाइल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। आपको बता दें कि पिछले चार महिने में पकड़ी गांव के पीएचसी कर्मी नवीन कुमार गौतम, श्रीकांत तिवारी, रंजीत कुमार, विश्वकर्मा राम, संजय तिवारी, शेषनाथ मिश्रा और दूधनाथ पांडे के घरों में चोरी की घटनाएं घटी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की चोरी की घटनाएं 30 वर्ष पहले गांव में हुई थी। उसी इतिहास को चोरों द्वारा दोहराया जा रहा है। (एजेंसी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here