कोरबा- बांगो थाना अंतर्गत ग्राम चोटिया के लमना ग्राम पंचायत के पास बीती रात बस और ट्रक के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा बस बिलासपुर की ओर से आ रही थी उसी समय अचानक अंबिकापुर ओर से आ रहे भूसा भरे ट्रक और बस में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिससे ट्रक क्रमांक CG10AD6400 के चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। ट्रक के क्लीनर को गंभीर चोटें आई हैं। इसी तरह बस क्रमांक CG10G1433 में सवार लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को स्थानीय स्वास्थ केंद्र पोड़ीउपरोड़ा एवं जिला अस्पताल कोरबा में दाखिल कराया है। बताया जा रहा है कि ये मजदूरी करने बिलासपुर से बनारस के पास स्थित भदोही गांव में कमाने खाने को जा रहे थे।