@दीपक खंडुवा
सिमगा- विश्वविद्यालय के बाकी बचे कक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी करते ही छात्रों ने परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका लेने कॉलेज पहुच रहे है। परीक्षा से जुड़ी जरूरी सामग्री सीधे कॉलेजों में भेज दिया गया है। लिहाजा छात्र-छात्रों की बड़ी संख्या कॉलेज परिसर पहुंच रही हैं।
सिमगा के शासकीय राजीव गाँधी महाविद्यालय कॉलेज परिसर में परीक्षा सामग्री देने के लिए जो काउंटर बनाए गए हैं, वहां तक जाने के लिए छात्रों को लंबी कतार में खड़े हो कर लेना पड़ रहा है। आलम यह है कि चिलचिलाती धूप और बिना शेड के ही छात्रों को घंटो लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतिजार करना पड़ रहा है।

एजुकेशन हब बनाने स्वीकृति हुआ था अनुदान राशि
यह सारा दृश्य उस कॉलेज का हैं जहां कुछ सालों पहले कॉलेज प्रबंधन को विधायक निधि से लाखों रुपए अनुदान राशि के रूप में दिया गया था। जिसमें कॉलेज परिसर का शेड, ठंडा पानी के फ्रीजर, मोटरसाइकिल स्टैंड का निर्माण होना था।

सिंगल विंडो, कोरोना को आमंत्रण
सिमगा के शासकीय राजीव गाँधी महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका लेने छात्रों की बड़ी संख्या में पहुच रहे हैं। बाकायदा लाइनों में लग कर। अपनी बारी का इंतजार लम्बी लाइनों खड़े होकर करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेशिंग पालन कर पाना संभव नहीं है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा उत्तरपुस्तिका वितरण के लिए एक ही काउंटर बनाया गया है। जिससे कारण छात्र-छात्राओं को एक ही लाईन में खड़ा रहना पड़ रहा है। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है।