लखनऊ/उत्तर प्रदेश- के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां शिकारपुर कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक व्यक्ति ने चरित्र के शक के चलते अपनी तीन बेटियों और पत्नी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसमें पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल, आरोपी पति की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला शिकारपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर का है बताया जा रहा है कि यहां शहीद अपने परिवार के साथ रहता है शहीद अपनी पत्नी में बेटियों के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते मंगलवार देर रात सईद ने हथौड़े से पत्नी शकीला 50 वर्षीय, पुत्री रजिया 20 वर्षीय, सुल्ताना 18 वर्षीय और शबाना 16 वर्षीय पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। पत्नी और तीनों पुत्रियों को हथौड़े से बुरी तरह घायल कर आरोपी सईद वहां से फरार हो गया।
पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शकीला और उसके दो पुत्रियां रजिया एवं शबाना को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सुल्ताना की हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी एसएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए बकायदा टीमें गठित की गई है। मौके पर कई सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here