बिलासपुर- बेलगहना चौकी अंन्तर्गत लहंगाभाठा स्थित बरभाठा तिराहा के पास बीती रात्रि व्यापारी से लूटपाठ के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर धर दबोचा गया है, दोनो ही आरोपी बेलगहना के रहने वाले हैं।
पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात्रि व्यापारी से लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने बतााया केी पीड़ित ने अपनी लिखित शिकायत 22 अक्टूबर को बेलहना चौकी पहुंचकर की थी, पीड़ित व्यापारी अशोक गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बेलगहना निवासी नवीन अग्रवाल के पिकअप से बिलासपुर आया था। बिलासपुर में अपनी किराना दुकान के लिए सामान खरीदा। इस दौरान उसके साथ पिकअप का ड्रायवर रामू सोनवानी भी था, शाम को किराना दुकान का सामान लेकर पिकअप से रात्रि साढे आठ बजे बेलगना लौट आया। रात्रि 9 बजे पिकअप और किराना सामान छोड़कर लूना से घर लहंगाभाठा के लिए रवाना हुआ।
पीड़ित ने बताया कि लहंगाभाठा तिराहा के पास दो अज्ञात लोगों ने उस पर डंडा से हमला कर दिया। वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद अज्ञात दोनों आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 60 हजार नगद के अलावा दो एटीएम कार्ड की पैड मोबाइल और जरूरी दस्तावेज भी थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलगहना पुलिस चौोकी की एक टीम बनाकर तफ्तीश करने को कहा गया। मामले के निराकरण करने की जिम्मेदाररी कोटा एसडीओपी रश्मित चावला को दी गयी।
बेलगहना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान कुछ ऐसी जानकारी मिली कि मामला खुद बखुद सुलझने लगा। पुलिस को पूछताछ के दौरान पकडे गए दो संदेहियों सारा राज जाहिर कर दिया। पूछताछ के दौरान दो संदेही श्याम यादव निवासी बेलगहना और दीपक यादव निवासी कृष्णनगर ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि वाएं हाथ से दिव्यांग अशोक गुप्ता को अपने लूना से लहंगाभाठा की तरफ जाते देखा। इसके बाद हम लोगों ने मोटरसायकल से पीछा किया। तेजी से आगे निकलकर हम लोग एक सूनसान जगह में छिप गए। लहंगाभाठा तिराहे के पास अशोक गुप्ता पर डंडा से हमला कर गिरा दिया। काले रंग के बैक को लेकर फरार हो गए।
पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों से लूटपाट किए गए बैग को बरामद किया गया। बैग में रखे गए नगद 60 हजार रूपए,एटीएम कार्ड, मोबाइल और दस्तावेज को भी जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों को आईपीसी की धारा 354 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कप्तान ने कोटा थाना और बेलगहना चौकी पुलिस की बहादुरी भरे काम के लिए जमकर तारीफ की। उन्होने टीम के उत्साहवर्धन के लिए पांच हजार रूपए बतौर ईनाम देने का एलान किया।