रायपुर- रायपुर के अभनपुर थाना इलाके बकतरा गांव में चोरी हो गई। चोरों ने एक मकान में घुसकर नकद और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। जब चोरी हो रही थी तब घर का मालिक अंदर सो रहा था। घर के दूसरे सदस्य जब पहुंचे तो उनका ध्यान कमरे में बिखरे सामान और आलमारी के टूटे लॉकर पर गया। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई अब इस चोरी की छानबीन अभनपुर थाने की टीम कर रही है।

नींद ऐसी कि कुछ पता न चला
शीतल साहू ने बताया कि वो पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं। उसके पिता अभनपुर की एक फर्नीचर दुकान में काम करते हैं। शीतल घर में ताला लगाकर रविवार सुबह अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के घर सगाई कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम के बीच से उसके पिता पिता घर आए और खाना खाकर सो गए। शाम को जब शीतल लौटा तो घर की कुछ चीजें गायब थीं।

उसका एक वायर का बंडल नहीं मिल रहा था। उसने पिता से पूछा, उन्हें कुछ पता नहीं था। जब शीतल कमरे में गया तो सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली थी, लॉकर में रखे 35 हजार रुपए और चांदी की पायल, सोने के टॉप नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here