रायगढ़/सारंगढ़- सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक को आज सुबह उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि सिविल लाइन सारंगढ़ में रहने वाला राहुल अग्रवाल बाहर से टाटा वाहन में भारी मात्रा में पटाका मांगाया है, जिसे घर पर ही डम्प करा रहा है, राहुल अग्रवाल की जयस्तम्भ चौंक सारंगढ़ पर फैंसी स्टोर्स की दुकान है।
सूचना पर थाना प्रभारी एवं हमराह स्टाफ द्वारा राहुल अग्रवाल के घर जाकर रेड किया गया, इस दौरान राहुल अग्रवाल के घर के बाहर टाटा 1109 वाहन क्रमांक CG-04 JD2854 खड़ी मिली जिसमें 100 कार्टून पटाखा रखा हुआ था, घर जाकर चेक करने पर घर के बैठक, किचन, बरामदा, हाल में 74 पैकेट भंडारण किया हुआ मिला। आरोपी राहुल अग्रवाल लापरवाही पूर्वक अवैध रूप से सिविल लाइन जैसी घनी आबादी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ का घर में भंडारन किया हुआ था जिसमें आग लगने से बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता

आरोपी 1- राहुल अग्रवाल पिता पदम अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी सिविल लाइन सारंगढ़

2- वाहन क्रमांक सीजी 04 जे डी 2854 के चालक शैलेंद्र पिता नादुम जैकप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बैतलपुर थाना सरगांव जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।

आरोपियों से कुल 174 कार्टून पटका कीमती 8,70,000 रूपये एवं टाटा वाहन जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, टीकाराम खटकर, आरक्षक पारसमणी बेहरा, श्याम प्रधान की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here