रायपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे है. हाल ही में गठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सोमवार की सुबह 4 नए पॉजिटिव मिलने की बात सामने आ रही है, जिसमें आईएस अजीत बंसल के गनमैन व चालक एवं आईएएस मयंक चतुर्वेदी के वाहन चालक का नाम शामिल है. इसके अलावा थाने में पदस्थ एक पुलिस जवान भी संक्रमित मिला है.

जिले के अब तक के कोरोनामीटर पर ध्यान दें तो प्रदेश का यह जिला संक्रमण के मामले में काफी सुरक्षित रहा है. यहां अब तक केवल 18 मामले ही सामने आए है, जिसमें से 9 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वही शेष का उपचार जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here