भैसा- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय अधिवेशन एवं प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का निर्वाचन 11 अक्टूबर रविवार दोपहर 12:00 बजे मड़वा सरहद स्थित ऐतिहासिक सतनाम धर्मशाला, गिरौदपुरी धाम में आयोजित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोसले के आदेशानुसार प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी की पुनर्गठन हेतु निर्वाचन की जिम्मेदारी रायपुर शहर अध्यक्ष अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारीगणो की टीम के द्वारा किया जायेगा। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे ने प्रदेश के सभी प्रदेश, जिला, ब्लॉक के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, महिला पदाधिकारीगण, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को एक दिवसीय अधिवेशन व निर्वाचन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित होने की अपील किया है। उक्त जानकारी भोजराम मनहरे कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला रायपुर ग्रामीण ने दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here