पटना/मुंगेर- खेल-खेल में आठ साल की एक बच्ची के गले में सीटी अटक गई। बच्ची की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के असरगंज थाना के चोरगांव के रहने वाले रामजी ठाकुर की आठ साल की बेटी खुशबू कुमारी प्लास्टिक की सीटी बजा-बजाकर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक सीटी बच्ची के गले में अटक गई। सीटी फंसने से बच्ची तड़पने लगी। बच्ची ने किसी तरह से अपनी मां को यह बात बताई। यह सुनते ही परिवारीजनों के होश उड़ गए। घरवाले, आनन-फानन उसे लेकर असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर डॉ विपिन कुमार ने उसे देखा था। मायागंज अस्पताल भागलपुर से डॉक्टरों ने बच्ची को पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना ले जाते समय रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के परिवारजनों ने आरोप लगाया कि प्रखंड के अस्पताल प्रभारी ने एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं की। बच्ची को टेम्पो से भागलपुर मायागंज अस्तपताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने बच्ची को अकबरनगर अस्पताल भेज दिया। सरकारी अस्पतालों का रवैया देखते हुए बच्ची को लेकर उसके परिवारजन काफी देर तक भागलपुर के प्राइवेट अस्पतालों के भी चक्कर लगाते रहे। अंत में पटना ले जाने के रास्ते में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।