बिलासपुर- सीपत थाना क्षेत्र के धनिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर लूट करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से पिस्टल, बाइक, 21 हजार रुपये व मोबाइल बरामद हुआ है
महाराष्ट्र के नागपुर शिव शक्तिनगर वाणी निवासी चेतन घुलक्षे (45 वर्ष) ट्रक ड्राइवर हैं। बीते 12 सितंबर को वे कोरबा के प्लांट में एल्यूमिनियम प्लेट खाली कर नागपुर लौट रहे थे। सीपत थाना क्षेत्र के धनिया स्थित पेट्रोल पंप के पास वे ट्रक खड़ा कर सो गए थे। रात एक बजे दो युवकों ने ट्रक ड्राइवर को जगाया। वे खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकाने लगे और ड्राइवर को नीचे उतार लिया। इसके बाद उसकी कनपटी में पिस्टल अड़ाकर मोबाइल छीन लिया। साथ ही धमकी देकर पेटीएम की जानकारी ले ली। वारदात को अंजाम देकर युवक भाग गए। ट्रक ड्राइवर ने उनकी बाइक का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद अपने घर नागपुर लौट गए। उन्होंने नागपुर में मोबाइल नंबर का दूसरा सिम निकाला। तब उन्हें पेटीएम से 21 हजार का ट्रांजेक्शन होने और पेट्रोल के लिए 500 रुपये भुगतान होने का मैसेज आया। इस पर पीड़ित ड्राइवर सीपत थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने कुकुदा निवासी अमित सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपित ने अपने नाबालिग साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नकदी 21 हजार रुपये, पिस्टल, चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है।