रायपुर- खुद को अपर कलेक्टर बताकर एक सरपंच से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हुए सरपंच ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी को प्रेषित शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता जिला जशपुर फरसाबहार जनपद पंचायत के ग्राम सिकिरमा के सरपंच सर्वेश्वर साय पैकराने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 9691884531 में अप्रेल 2020 में मोबाइल नंबर 9617548882 से फोन आया कि मैं निर्मल तिग्गा अपर कलेक्टर अंबिकापुर का होना बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 1380 पद स्वीकृत हुआ है, जिसमें अंबिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा एवं जशपुर जिले में डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर्लक, भृत्य एवं वाहन चालक के पद पर सीधा भर्ती किया जाना है। फोन करने वाले द्वारा अपने आपको अपर कलेकटर बताये जाने पर मैं उनकी बातों पर विश्वास करते हुए अपने घरवालों, दोस्तों से सलाह करके पत्नी परमिला पैकरा, दीदी सुधावती पैकरा, दीदी शोभावती पैकरा, एवं अन्य रिश्तेदारों मंजू पैकरा, यशपति पैकरा, रंजीत साय, गुलेश्वर साय, नरेन्द्र साय पैकरा, लक्ष्मण साय, चंद्रिका पैकरा, दिनेश कुमार यादव एवं गुलाबी बाई को भृत्य पद पर एवं कर्लक पद के लिए दुलासी पैकरा, प्रकाश साय तथा डाटा एंट्री पद के लिए संदीप कुमार पैकरा एवं वाहन चालक के लिए देवव्रत राम एवं लक्ष्मण साय समदर (व्याख्याता) के ट्रांसफर हेतु कुल रुपए 25 लाख में बात हुई थी। फोन करने वाले द्वारा कथित अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त रकम तुम्हे रायपुर में देना है और आपके रायपुर जाने केलिए मैं कार क्रमांक सीजी 14 एमएम 5574 को बुक करा दिया हूं। आप उपरोक्त कार क्रमांक मेें पैसा लेकर रायपुर आ जावे। मेरे द्वारा यह बताने पर कि संपूर्ण राशि की व्यवस्था नहीं है तब उनके कहने पर कि जितना नगद है, उतना ले आओ एवं शेष रकम हेतु एटीएम ले आना। तब मैं दिनांक 13 जून 2020 को शाम सिकिरमा से रायपुर के लिए निकला। एवं दिनांक 14 जून 2020 को सुबह 7 बजे रायपुर पहुंचा, तब मुझे मोबा ब्रिज के आगे एफसीआई रोड में आने को कहा। मेरे पहुंचने के बाद बोला मैं अपने भतीजे को भेज रहा हूं, उसके भतीजे के आने के बाद मैं उसे 920000 (नौ लाख बीस हजार रुपए)नगद दिया एवं दो एटीएम कार्ड जो कि मेरी दीदी सुधावती पैकरा, एसबीआई फरसाबहार, एवं चचेरी बहन सुनीता पैकरा एसबीआई जशपुर का एटीएम पिन कोड बताते हुए दिया। पैसा एवं एटीएम कार्ड देते समय तिग्गा स्वयं नहीं आये थे, फोन से संपर्क कर रहे थे एवं मैं वापस गांव चले गया। मैं जिस गाड़ी में आया था उसके चालक से पूछा था कि कार का मालिक कौन है एवं किसने बुक कराया था। तब चालक द्वारा बताया गया है कि कार का मालिक योगेश शर्मा बागबाहार जिला जशपुर का निवासी है तथा कार को डमरू बंजारा निवासी बागबाहार जिला जशपुर द्वारा बुक कराया जाना बताया गया एवं कथित निर्मल तिग्गा द्वारा प्रतिदिन फोन से मुझे कहा गया कि सूची बन रहा है, नियुक्ति आदेश जारी हो रहा है। दिनांक 10 जुलाई 2020 तक नियुक्ति आदेश डाक से भिजवा देंगे कहा गया। मेरे दोनों बहनों के खाते से एटीएम से लगभग 5 लाख 14 हजार 2 सौ 7 रुपए निकाल लिये थे एवं शेष पैसे लेकर रायपुर आ जावे तथा नियुक्ति की सूची लेकर चले जाना कहा गया। दुबारा मैं अपने रिश्तेदार के वाहन से दिनाक 7 जुलाई को अपने गांव सिकिरमा से शेष रकम 9 लाख 31 हजार रुपए लेकर निकला एवं दिनांक 8 जुलाई को सुबह रायपुर पहुंचा। उसी स्थाना मोवा रायपुर में निर्मल तिग्गा के कहे अनुसार पुन: उसके भतीजे को 9 लाख 31 हजार रुपए दिया। इस तरह से कुल 23 लाख 65 हजार 207 रुपए का भुगतान कथित अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा को किया गया है। पैसे भुगतान करने के पश्चात नियुक्ति आदेश के लिए मंत्रालय जाएंगे आप थोड़ा इंतजार करों मैं आ रहा हूं। मैं इंतजार करते रहा, लेकिन वह नहीं आया। मैं फोन कर आने को कहा तब उनके द्वारा कहा गया कि मेरे घर एंटी करप्शन वाले आ गये है, मैं नहीं आ सकता, एवं आप एंटी करप्शन से शिकायत किये हो कहकर उल्टा मुझे धमकाने लगा एवं मैं एंटी करप्शन वाले को संभाल लूंगा कहा। कल दिनांक 9 जुलाई को आना मंत्रालय चलेंगे कहा। हम लोग दूसरे दिन फोन मोबाइल लगाये तब उनका मोबाइल बंद बताया एवं आज दिनांक तक उनका मोबाइल बंद है। तब हमें शंका हुआ कि कथित निर्मल तिग्गा द्वारा षडयंत्रपूर्वक धोखा देने के नीयत से मुझसे नगद रुपए एवं एटीएम से पैसा प्राप्त कर मेरे साथ बेईमानीपूर्वक छल किया है। चूंकि नौकरी लगाने के नाम पर पैसों का भुगतान मोवा थाना पंडरी में हुआ है जिसके कारण से थाना मोवा एवं एसपी रायपुर एवं अन्य उच्च आधिकारियों को क्षेत्राधिकार प्राप्त है। शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता ने कहा कि अत: प्रार्थना है कि मेरे साथ छल करने वाले कथित अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा के विरुद्ध जांच कर मेरे विरुद्ध किये गये छल के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर मुझे मेरा रकम वापस प्रदान करवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाये। इसके साथ ही कार के बुकिंगकर्ता डमरू बंजारा के खिलाफ भी आवश्यक जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जाये। इस मामले में खबर यह भी है कि पंडरी थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here