दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गीदम थाना क्षेत्र के पाहुरनार में नक्सलियों द्वारा लगाए आइडी बम की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल मौके पर ही शहीद हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जवान के शरीर के चीथड़े उड़ गए। वह अपने साथियों के साथ इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल की सुरक्षा के लिए तैनात थे। विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर हुआ है। सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर रवाना हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, पाहुरनार में इंद्रावती नदी पर पुल बनाया जा रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की 22वीं बटालियन के जवानों को कैंप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जवान दोपहर करीब 12.30 बजे खाना खाने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे। इनमें सीएएफ हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत द्विवेदी भी थे। अभी उन्होंने खाना शुरू ही किया था कि आइडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर जवान लक्ष्मीकांत मौके पर ही शहीद हो गए।

प्रेशर आइडी से किया गया विस्फोट, सर्चिंग जारी
इसकी सूचना अफसरों को दी गई है। इसके बाद दंतेवाड़ा से फोर्स को रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेशर आइडी के चलते विस्फोट किया गया है। नक्सलियों ने वहां पहले से ही विस्फोटक लगा रखा था। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है और इलाके में सर्चिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here