रायपुर/कवर्धा- कवर्धा के मिडिल स्कूल दमगढ़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड के पहले युवक ने पिता को सेंटर से जल्द ले जाने की गुहार लगाई थी।

पिता के जाते ही युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 11 जुलाई को ही युवक महाराष्ट्र के सांगली से आया था। युवक को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन पिता के जाते ही सेंटर में युवक ने खुदकुशी क्यों की सवाल सभी के मन में कौंध रहा है।

छत्तीसगढ़ का कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 261 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए लगभग 6 हजार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4230 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1740 मरीजों का उपचार जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here