उत्पादन में 60 फ़ीसदी की कटौती, घरेलू मांग भी कर रहा हताश

भाटापारा- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद लॉकडाउन से पोहा उपभोक्ता राज्यों ने छत्तीसगढ़ से पोहा की खरीदी पर ब्रेक लगा दिया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उत्पादन में 60 फ़ीसदी कटौती का फैसला लिया जा चुका है। आने वाले सप्ताह में इसमें और गिरावट के प्रबल आसार हैं क्योंकि घरेलू मांग भी तेजी से गिर रही है।


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद एक बार फिर से राज्यों ने लॉकडाउन का फैसला ले लिया है। संक्रमण के मामलों में शीर्ष पर चल रहे महाराष्ट्र समेत कर्नाटक आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश में हालात चिंताजनक हो चले हैं। इसे नियंत्रित करने की कोशिश के बीच इन राज्यों में लॉक डाउन का लगना तेजी से चालू हो चुका है। असर छत्तीसगढ़ के पोहा उद्योग पर तेजी से पड़ रहा है यहां उत्पादन में 60 फ़ीसदी कमी लाने पर इकाईयां मजबूर होने लगी है। इसमें और कमी किए जाने की आशंका बन चुकी है।

इन राज्यों ने बंद की खरीदी
छत्तीसगढ़ के पोहा के प्रमुख खरीदार के रूप में महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश को जाना जाता है। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब इसे नियंत्रित करने के लिए लॉक डाउन ही अंतिम उपाय रह गया है। लिहाजा यहां से छत्तीसगढ़ को पोहा के आर्डर दिए जाने बंद हो चुके हैं। इसका असर पोहा मिलों की सेहत पर पड़ना चालू हो गया है।

घटाया 60 फ़ीसदी उत्पादन
इन चार राज्यों की मांग के दम पर चलने वाली पोहा मिलों के सामने अब संचालन चुनौती बनकर सामने आ चुका है। कमजोर मांग के बाद उत्पादन की मात्रा घटाने और काम के घंटे कम करना ही अंतिम उपाय रह गया है इसलिए पोहा मिलों ने उत्पादन में 60 फ़ीसदी की कटौती कर दी है। इसमें और कमी किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।

घरेलू मांग भी घटी
पोहा मिलों के सामने अब गिरती घरेलू मांग भी चुनौती के रूप में सामने आने लगी है क्योंकि राज्य में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 22 जुलाई से लॉक डाउन किए जाने की घोषणा की जा चुकी। ऐसे में मिलों को चलाना गंभीर आर्थिक संकट को जन्म दे सकता है। इसलिए संकेत मिल रहे हैं जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक उत्पादन को सामान्य स्तर पर लाना सही नहीं होगा।

यहां पर भी पड़ेगा असर
पोहा की मांग नहीं होने के बाद जिस तरह उत्पादन घटाने का फैसला लिया गया है उसका असर कृषि उपज मंडी तक पहुंचना निश्चित है। धान की कुल आवक का 80 फ़ीसदी हिस्सा पोहा मिलें ही खरीदी कर रही है। जिस मात्रा में उत्पादन घटाया जा चुका हैं। उसके बाद सीधा असर किसानों पर पड़ेगा क्योंकि अधिकतर किसान पोहा क्वालिटी धान की फसल लेते हैं। जब मिलों ने अपना उत्पादन घटाना चालू कर दिया है ऐसे में पोहा क्वालिटी की धान की खरीदी कौन करेगा? जैसे सवाल उठने लगे हैं।


“महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ही ऐसे उपभोक्ता राज्य हैं जो छत्तीसगढ़ से पोहा की खरीदी हमेशा से करते रहे हैं। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के बाद लॉक डाउन लग चुका है इसलिए आर्डर जारी नहीं किए जा रहे हैं लिहाजा उत्पादन घटाने का फैसला लिया जा चुका है।”
कमलेश कुकरेजा
संरक्षक, पोहा मिल एसोसिएशन भाटापारा

3 COMMENTS

  1. Wonderful goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you’re just too excellent.
    I really like what you’ve acquired here, certainly like what you are saying and
    the way in which you say it. You make it enjoyable and you still take care of to keep it smart.
    I can’t wait to read much more from you. This is really a tremendous website.

  2. That bandwith gets charged to the webmaster who intern charges his members a monthly fee to watch his movies.

    The second time members of the press maintained that Melania Trump stole significant portions of work
    from Michelle Obama occurred when she unveiled her Be Best initiative.
    Do you still do any cam girl work? Evecam is an outstanding
    sex cam environment that brings you exclusive cam shows and
    plenty of models to enjoy every time you return. Cam has
    really helped me appreciate my body – people tell me ‘you’re so
    beautiful’, and there are regular clients that come back.
    There is no script being followed, no drama and no acting in these shows.
    The search engines will never see your website respectable enough
    to rank high in the search results being affiliated with that type of
    environment. And the stakes are high. 29.99 and enjoy
    display of real emotions, high tech sound, and superior
    picture quality. She’s wearing a little black dress and drinking merlot from a shatterproof wineglass one
    of her viewers sent her after she’d broken a real one on camera.

  3. You could definitely see your expertise within the article you
    write. The world hopes for more passionate writers
    such as you who aren’t afraid to say how they believe.
    Always go after your heart.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here