पश्चिम बंगाल/कोलकाता- पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जिसमें एक निजी अस्पताल की एक डॉक्टर को पहला टीका लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि इसके साथ ही यहां इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। दरअसल, बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का नाम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची में शामिल होने के कारण विवाद खड़ा हो गया है। यहां उस लिट् की बात की जा रही है जिन्हें शनिवार को कोविड-19 टीका प्राप्त करना था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद टीएमसी विधायक सौरव चक्रवर्ती का नाम बाद में लिस्ट से हटा दिया गया। मामला सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इस महज एक त्रुटि करार दिया गया, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया है।