रायपुर- छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए दरें तय कर दी गई हैं। निजी अस्पतालों को सुविधा के दृष्टिकोण से जिलों की तीन श्रेणियों में बांटा गया है। सबसे ज्यादा खर्च ए-श्रेणी के शहर-जिलों के लिए तय किया गया है। राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश प्रमुख शहरों वाले जिले ए-श्रेणी में हैं। सी-श्रेणी वाले जिलों में इलाज का खर्च सबसे कम निर्धारित है। श्रेणी के हिसाब से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए कोरोना मरीज को रोजाना 3700 से 17 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। राज्य शासन ने जिलों को ए, बी और सी श्रेणी में बांट कर अलग-अलग दरें तय की हैं। ए-श्रेणी में 6, बी-श्रेणी में 8 और सी-श्रेणी में 14 जिलों को रखा गया है। एनएबीएच मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में सामान्य मरीजों के इलाज के लिए 6200 रुपए प्रतिदिन का शुल्क तय किया गया है। इसमें सपोर्टिव केयर, आइसोलेशन बेड, आक्सीजन एवं पीपीई किट की सुविधा मिलेगी। गंभीर स्थिति वाले मरीजों को इलाज के लिए रोजाना 12 हजार रुपए देना होगा। इसमें वेंटिलेटर केयर के बिना आईसीयू और पीपीई किट शामिल है। अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 17 हजार रुपए प्रतिदिन देना होगा।

इसमें वेंटिलेटर केयर, आईसीयू (इनवेसिव/नॉन-इनवेसिव) एवं पीपीई किट शामिल हैं। वहीं एनएबीएच से गैर मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों के लिए सामान्य, गंभीर और अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रुपए, 10 हजार और 14 हजार रुपए शुल्क तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here