रायपुर- पुलिस ने किराये का मकान लेकर किये जा रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापामारी कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो युवतियां एवं एक दलाल शामिल है। मामला राजधानी रायपुर के खमतराई के बसंत बिहार इलाके की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई की है। दरअसल इलाके के सीएसपी को सूचना मिली थी कि गोंदवारा के बसंतविहार इलाके के एक घर में अनैतिक काम हो रहा है। सूचना पर एक टीम तैयार कर दबिश दी गयी तो मौके से दिल्ली की 24 साल की युवती और बिहार निवासी 24 साल की युवतियों के साथ घर किराए पर लेकर देहव्यापार संचालित करने वाली 40 वर्षीय सीमा श्रीवास समेत दोनो युवतियों को लाने वाला पुरुष दलाल अंगराज सिन्हा को गिरफ्तार कर खमतराई थाना लाकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक युवती पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली है और दूसरी युवती मांझी बिहार की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल समेत साढ़े 4 हजार रुपए नगदी बरामद की है।