भाटापारा(कड़ार)- उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीण कांग्रेसी ने योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।
कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष भरत वर्मा के आह्वान पर ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ग्राम कड़ार में पुतला दहन कार्यक्रम किया। भरत वर्मा ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपों को तत्काल फांसी दिया जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि योगी आदित्यनाथ ने अब तक मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई में कुछ क्यों नहीं कहा। भाजपा का बेटी बचाओ का नारा महज एक जुमला है।
पुतला दहन कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष भरत वर्मा, रुपेंद्र बंजारे, अजित वर्मा, ठाकुर साहू, मनमोहन साहू, चेतन साहू, डॉ ओपी टंडन, चनन्नू साहू आदि शामिल थे।