बलौदाबाजार/सिमगा- जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को लेकर जिले में बड़ी आंदोलन करने के लिए कमर कस ली है। जिला कांग्रेस कमेटी ने सिमगा के रिंकू भाटिया को कांग्रेस किसान मोर्चे हस्ताक्षर अभियान के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किया है। उनके इस मनोनयन के बाद जिला के कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर है। खास तौर से उनके भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेताओं में खासा उत्साह है।