जयपुर- देश में एक तरफ कोरोना का महा संकटकाल जारी है, कोरोना महामारी जैसे नाजुक हालातों के बीच आम जनता परेशान है। इसी बीच राजस्थान से सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया था, इस मामले की जांच अब सुसाइड नाेट पर टिकी है।
दरअसल, राजस्थान से सामूहिक आत्महत्या का मामला ये है कि, जामडाेली स्थित राधिका विहार में ज्वैलर यशवंत साेनी, पत्नी ममता सोनी व दाेनाें बेटाें (भारत और अजीत) ने क़र्ज़े से तंग आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस मामले की पुलिस जांच में जुटी है और सच पता लगा रही है।
वहीं, जामडाेली स्थित राधिका विहार में ज्वैलर यशवंत साेनी, पत्नी व दाेनाें बेटाें सहित आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की जांच अब सुसाइड नाेट पर टिकी है, क्योंकि सुसाइड नाेट में कुछ लेनदार व देनदार ज्वैलराें के नाम लिखे हुए हैं। किस ज्वैलर से कितनी ज्वैलरी व रुपए लेने और देने हैं, इसका पूरा हिसाब है। हालांकि, पुलिस ने इस सुसाइड नाेट काे इन्वेस्टिगेशन का पार्ट बताकर उजागर नहीं किया है। सिर्फ पुलिस सुसाइड नाेट के मुताबिक, इन ज्वैलर्स से पूछताछ कर रही है।
छह ज्वैलर्स से की पूछताछ :
जानकारी के अनुसार, बीते दिन यानी रविवार काे पुलिस द्वारा 6 ज्वैलर्स से पूछताछ की गई है। वहीं, शनिवार काे पुलिस ने ज्वैलर्स राजेन्द्र बियानी व जाैहरी बाजार के राजेश साेनी से पूछताछ की, इस दौरान राजेश साेनी ने करीब 76 लाख रुपए की ज्वैलरी यशवंत काे देने की बात कही है। सुसाइड नाेट में ज्वैलर राजेन्द्र बियानी से दाे किलाे गाेल्ड और दस लाख रूपए लेने की बात लिखी है।
अब पुलिस सुसाइड नाेट की हैंड राइटिंग की जांच करवाएगी, ताकि यह क्लियर हाे सके की सुसाइड नाेट किसने लिखा है। इसके अलावा एक ही परिवार के चारो सदस्यों की पुलिस ने कोविड जांच के बाद रिपाेर्ट निगेटिव आने पर रविवार काे शवाें का मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम करवाया और फिर परिजन शव काे अलवर के पास स्थित पैतृक गांव में ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इसके अलावा पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि, यशवंत परिवार के साथ शुक्रवार दाेपहर काे ही अलवर से जयपुर आए थे। राधिका विहार स्थित घर पहुंचने के बाद राजेश साेनी से मुलाकात भी की थी, जिसमें राजेश ने ज्वैलरी वापस देने की बात कही थी। तब यशवंत ने ज्वैलरी दिल्ली में किसी सर्राफा के पास हाेने और शनिवार सुबह दिल्ली चलने की बात कही। शनिवार सुबह जब राजेश व अन्य ज्वैलर यशवंत के घर पहुंचे तब मामले का पता चला। साथ ही ये सुसाइड नाेट भाई चेतन के नाम से संबाेधित है, जिसमें लिखा- चेतन ही उसकी प्राेपर्टी संभालेगा। लेनदार और देनदार का हिसाब भी चेतन ही करेगा।
एडिशनल डीसीपी मनाेज चाैधरी ने बताया कि, जिन-जिन से यशवंत की लेनदारी व देनदारी की जानकारी सामने आई है उनके बैंक खाताें की जानकारी ले रहे हैं। माेबाइल की जांच की जा रही है। 6 ज्वैलराें से पूछताछ की है।