जशपुर- बड़ी खबर जशपुर जिले के तपकरा से आ रही है ।खबर है कि तपकरा में संदिग्ध परस्थितियों में एक दंतैल हाथी की मौत हो गयी है।ग्रामीणों के मूताबिक तपकरा के खकसी टोली में यह घटना घटी है।बताया जा रहा है कि दंतैल खेत से लगे एक घर के पास मृत पड़ा था जिस पर सुबह सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी।ग्रामीणों की नजर पड़ते ही यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी और सुबह सुबह तपकरा वन अमला भी मौके पर पहुँच गया।
वन विभाग से मिल रही जानकारियों के मूताबिक हाथी से बचने के लिए एक परिवार अपने घर के सामने करेंट वायर लगाया हुआ था और सुबह करीब 4 बजे जैसे ही हाथी घर मे घुसने की कोशिश किया वह करेंट वायर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही वन अमला सक्रिय हो गया है और मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी थोड़ी देर में तपकरा पहुंचने वाले हैं।