इंदौर- कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गोम्टगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। कंप्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जे का आरोप है।
आज सुबह नगर निगम और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में कंप्यूटर बाबा को 2 महीने पहले नोटिस दिया था।
कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए कंप्यूटर बाबा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।