नई दिल्ली- महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के खिलाफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रण अभी बाकी है. बीएमसी (BMC) ने कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस तोड़ दिया था जिसे लेकर कंगना आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Governor Bhagat Singh Koshyari) से मिलेंगी. कंगना रनौत की राज्यपाल से ये मुलाकात शाम 4 से साढ़े चार बजे के बीच हो सकती है. कंगना अपना पक्ष राज्यपाल के सामने रखेंगी क्योंकि, राज्यपाल किसी भी राज्य के प्रथम व्यक्ति होते हैं.

कंगना रनौत अपने ट्वीट को लेकर अपना पक्ष रखेंगी कि उन्होंने मुंबई को पीओके बताने वाला ट्वीट किन परिस्थितियों में किया. कंगना के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी अपना पक्ष रखा था. उन्होंने इस पर कहा था कि जो तरीका बीएमसी ने अपनाया वो सही नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here