मुंबई- महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से विवाद के बीच कंगना आज मुंबई पहुंचेंगी। लेकिन इससे पहले बीएमसी ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बीएमसी ने कंगना के दफ्तर को अवैध बताकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया है। वहीं, इस तोड़फोड़ के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस पर थोड़ी देर में सुनवाई होगी। उधर कंगना के घर पर भी नोटिस चिपकाया गया है। इसमें कहा गया है कि कंगना ने बीएमसी ने अनुमति लिए बिना घर में एक दर्जन से ज्यादा बदलाव किए। इस पर कंगना से जवाब मांगा गया है।

भरोसा रखें, हम उनके साथ- स्वामी

इसी बीच भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने एक बार फिर कंगना का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा, ‘कंगना से कहें कि वह भरोसा रखें। हम सभी इस संघर्ष में उनके साथ हैं।’

Y श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंचेंगी कंगना

कंगना केंद्र की ओर से मिली ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। इससे पहले उन्होंने मंडी में अपना कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल, बीएमसी पहले ही कह चुकी है कि नियमों के मुताबिक, किसी अन्य राज्य से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन कराया जा रहा है। अब देखना है कि बीएमसी इस रिपोर्ट को मानती है या नहीं। इससे पहले कंगना मंडी के भांवला गांव से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं। शिवसेना नेताओं की धमकियों के बीच वे चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचेंगी।

कंगना के बयान को लेकर हुआ विवाद

कंगना ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड ड्रग्स गैंग पर सवाल उठाया था। जिसको लेकर शिवसेना के मुखपत्र सामना अखबार में उन पर निशाना साधा गया था। इसके बाद जान का खतरा बताते हुए कंगना ने कहा था कि ऐसा क्यों लग रहा है, जैसे मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) है।

कंगना और संजय राउत के बीच हुआ था विवाद

कंगना के मुंबई वाले बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी कहा था कि मुंबई का अपमान बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कंगना के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी का थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत अगर महाराष्ट्र से मांफी मांगेगी है तो मैं माफी के बारे में सोचूंगा।

कंगना ने किया पलटवार

संजय राउत के बयान पर कंगना ने वीडियो जारी कर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था, मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है। मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है। कंगना ने कहा, मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आप लोग कह रहे हैं कि मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे। तो चलिए 9 सितंबर को मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here