सुकमा- नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवान ने गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली है। खबर है कि जवान ने अपने सर्विस गन से गले के पास गोली मार ली, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि खुदकुशी नहीं ये एक्सीडेंटल फायर भी हो सकती है, लेकिन प्रथम दृष्टिया ये खुदकुशी का ही मामला मालूम पड़ रहा है। मृतक जवान का नाम हरजीत सिंह है। हरजीत पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक सुकमा के तेमलवाड़ा कैंप से कोबरा की 206वीं बटालियन कोयलमेटा पहाड़ी पर नक्सल आपरेशन पर निकली हुई थी। नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद पहुंची कोबरा बटालियन वहां एंबुस लगाने की प्लानिंग में थे। इस दौरान हरजीत सिंह ने खुद को गोली मार ली।

जानकारी के मुताबिक हरजीत ने AK-47 राइफल से गले में सटाकर खुद को गोली मारी है, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जवान शव को लेकर कैंप में लौट रहे हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को गृह ग्राम भेजने की तैयारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here