चंडीगढ़- पंजाब के गुरदासपुर जिले के धारीवाल इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में लाया गया. मरने से पहले तीनों ने सोशल मीडिया पर लाइव जा कर 9 लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. बताया जा रहा है कि परिवार भारी कर्ज से परेशान था. जानकारी के मुताबिक धारीवाल के रहने वाले नरेश कुमार, भारती शर्मा और उनकी बेटी मानसी ने बीती रात को खुद को कमरे में बंद कर सल्फास की गोलियां खा लीं. इससे पहले भारती ने एक वीडियो बनाया. इसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने सगे भाई व कुछ अन्य लोगों को जिम्मेदार बताया है. जानकारी के मुताबिक वह वीडियो में यह कहते नजर आ रही हैं कि उन्हें सल्फास की गोलियां खुद उनके भाई ने भेजी हैं और उन्हें आत्महत्या करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बाद भी इंसाफ मिलने की तो कोई उम्मीद नहीं, लेकिन वह चाहते हैं कि लोग उनके चंगुल में न फंसे, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को उनकी तरह ऐसा कदम न उठाना पड़े. जानकारी के मुताबिक, नरेश कुमार धारीवाल शहर में ही गन्ने का रस बेचने का काम करते थे. परिवार के तीन सदस्यों ने सल्फास खाते समय अपने 18 वर्षीय बेटे को इस बात की खबर तक नहीं लगने दी. घटना की सूचना पर एसएसपी राजिंदर सिंह सोहाल मौके पर पहुंचे. बेटे कुनाल ने शिकायत में बताया कि आरोपी प्रदीप पैसे न देने पर उसके परिजनों को परेशान करता था. उसने बताया कि उसके परिवार पर किसी का कोई उधार नहीं है. यह बेवजह के आरोप हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here