लखनऊ- वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना कोतवाली मुगलसराय, चन्दौली की कथित वसूली कीजिले बताई गयी लिस्ट की जांच की मांग की है। पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी को भेजे अपने पत्र तथा ट्वीट में अमिताभ ने इस कथित वसूली लिस्ट को संलग्न करते हुए कहा कि उन्हें दी गयी जानकारी के अनुसार यह थाना कोतवाली मुगलसराय, चंदौली की वसूली लिस्ट बताई गयी है।

हाथ से लिखी कई सूची के मुताबिक कुल प्रति माह की वसूली 35.64 लाख रुपये के अलावा 15 व्यक्तियीं से अवैध खनन से 12,500 रुपये प्रति वाहन तथा पडवा कट्टा का काम करने वाले कबाड़ी से 4,000 रुपये प्रति वाहन होता है। इसमें संजय जायसवाल तथा दीपक जायसवाल से गांजा दूकान का 25 लाख भी शामिल है। अमिताभ ने कहा कि इस लिस्ट में तमाम नाम व कई सारे डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित हैं, जिन्हें प्राथमिक स्तर पर खुले एवं गोपनीय जांच द्वारा सत्यापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस लिस्ट में अनेक व्यक्तियों के नाम, उनके व्यवसाय तथा उनसे हुई कथित वसूली का उल्लेख है, इन तथ्यों की गहन जांच जरुरी है। इसलिए उन्होंने मामले की अविलंब जांच कर समुचित कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here