कोरबा– छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जिले के बांगो थाना क्षेत्र के परला गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 31 वर्षीय मोनी कुमारी, 22 वर्षीय दीपक कुमार शर्मा, 32 त्रिपुरारी शर्मा और 40 वर्षीय वाहन चालक शंकर कहार की मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान 6 वर्षीय मानवी, 6 वर्षीय मानव और 4 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरबा निवासी अरुण शर्मा के संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार के लखीसराय जिले के रामचंद्रपुर से उनकी बेटी मोनी और परिवार के अन्य सदस्य स्कार्पियो में सवार होकर निकले थे। सोमवार को तड़के उनकी गाड़ी कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित परला गांव के पास सड़क की दूसरी ओर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चों को कोरबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।