भाटापारा- न बम, ना आसमान में रंगीन तारे और न ही आंगन में रंगीन चकरियां। हद तो यह है कि नवरात्रि पर लिए और दिए जाने वाले ऑर्डर तक नहीं मिल रहे हैं। यह उस बाजार का हाल है जिसकी उम्र महज 1 सप्ताह की मानी जाती है। जी हां, बात हो रही है उस पटाखा बाजार की जिस पर कोरोना की काली छाया फैल चुकी है।

कुछ नहीं बता सकते कि इस बार दीपावली पर पटाखा बाजार में कितनी मात्रा में पटाखा की खरीदी या बिक्री की जा सकेगी? यह शब्द उन होलसेल काउंटर के हैं जहां पटाखों का सजाया जाना चालू हो चुका है लेकिन ना तो ग्रामीण क्षेत्र खरीदी करने पहुंच रहा है ना ही शहर क्षेत्र से पूछ-परख हो रही है। लाइसेंस नवीनीकरण का काम अब तक चालू नहीं होने से संशय के बादलों के बीच डूबता-उतराता पटाखा बाजार ने अब उम्मीद छोड़ना चालू कर दिया है क्योंकि शादियों का सीजन पूरी तरह सन्नाटे में गुजर चुका है।

टूटती उम्मीदें, फिर भी है आस
पटाखा बाजार की सेहत बेतरह खराब हो चुकी है। इसे अब जिंदा रहने के लिए ग्राहक के रूप में ऑक्सीजन की जरूरत महसूस की जा रही है। मार्च से फैल चुके कोरोनावायरस का हमला इस पर भी हो चुका है। इसलिए यह बाजार उम्मीद पर था कि शादियों का सीजन आने पर बिक्री हो सकेगी लेकिन उम्मीदे उस दिन टूट गई जब शादियों पर शर्तो का कड़ा पहरा लगा दिया गया। यह आज तक लगा हुआ है। अब जैसी स्थितियां दिखाई दे रही है उसके बाद दीपावली से विशेष उम्मीद नहीं है। फिर भी आस लगाए बैठा है यह बाजार।

विजयादशमी भी छूटा हाथ से
कोरोना काल के बीच नवरात्रि के साथ विजयादशमी भी हाथ से निकल चुका है क्योंकि रावण दहन के पूर्व रामलीला नहीं हो रही है। इसके अलावा विजयादशमी पर रावण का कद घटाने से भी पटाखा की बिक्री नहीं है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपावली पर बाजार कैसा रहेगा। इसके बावजूद होलसेल काउंटर ने बीते साल का बचा सुरक्षित स्टॉक और कुछ मात्रा में मंगाए गए नए पटाखों के साथ हाजिरी लगा दी है।

मिलेंगे इस दर पर
बच्चों और युवा उपभोक्ताओं में हमेशा से मांग में बना रहने वाला बम 24, 35, 46, 57, 72 और 85 रुपए प्रति पैकेट की दर पर मिलेगा। यदि इन सभी के बड़े पैक चाहिए तो 4320 रुपए, 4900 रुपए, 4600 रुपए, 4560 रुपए, 4320 रुपए और 4590 रुपए निकालने होंगे। इसमें 56, 60, 80, 100, 140 और 180 पैकेट होंगे।

फूलझड़ी इस कीमत पर
फूलझड़ी को लेकर इस बार कोई उम्मीद नहीं है। कीमतों में विशेष तेजी नहीं आने के बावजूद खरीदी तो दूर पूछ परख तक नहीं हो रही है। इसमें 4 नंबर की फूलझड़ी का 10 डिब्बों का पैक 480 रुपए और रंगीन फूलझड़ी 530 रुपए में मिलेगी। 10 नंबर की प्लेन फूलझड़ी 900 रुपए में तो रंगीन फूलझड़ी का पैकेट 950 रुपए में मिलेगा। 12 नंबर की प्लेन फूलझड़ी 1220 रुपए और रंगीन फूलझड़ी 1320 रुपए में मिलेगी। 15 नंबर की प्लेन फूलझड़ी 1910 रुपए और रंगीन फूलझड़ी खरीदने के लिए 2010 रुपए लगेंगे। अंतिम 30 नंबर की प्लेन फूलझड़ी 1910 10 रुपए में मिलेगी तो रंगीन फूलझड़ी की खरीदी पर 2010 रुपए खर्च करने होंगे।

चकरी और अनारदाना
बच्चों को फूलझड़ी के बाद चकरियां और अनारदाना ज्यादा लुभाती है। छोटी चकरी का पैकेट 24 रुपए तो बड़ी चकरी की खरीदी के लिए 40 रुपए लगेंगे। ब्रांडेड में स्पेशल चकरी के लिए 55 रुपए और डीलक्स चकरी की खरीदी पर 110 से 115 रुपए निकालने होंगे। अनारदाना भी इसी तरह मांग में रहता आया है। इसमें लूज में मिलने वाला अनारदाना प्रति नग की खरीदी पर 14 रुपए, लाल अनारदाना पर 29 रुपए और बड़ा अनारदाना की खरीदी पर प्रति पैकेट 65 रुपए तथा स्पेशल अनारदाना खरीदने पर 60 से 90 रुपए प्रति पैकेट खर्च करने होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here