धमतरी – 9 सितम्बर 2020. सिहावा थाना के दो प्रधान आरक्षक और पांच आरक्षक समेत 7 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले है. सभी जवानों का इलाज जारी है. वहीँ एक साथ 7 जवान कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद थाने में हडकंप मच गया है.

स्वाथ्य विभाग के जानकारी के मुताबिक सभी एक साथ भवन में क़वारेंटिंन किया जाएगा. थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि समस्त स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसके बाद आज 7 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है… वहीँ पूरे थाने को सेनेटाइज कर पूरा तरह सावधानी बरती जा रही है… बता दें पीएचई विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here